Muslim
कुरान शरीफ के अध्याय
कुरान शरीफ में बहुत सारे अध्याय हैं जिम अल फातिहा ,अलबकरा ,आले इमरान , अन निसा ,अल माइदा, अल अनआम , अल आराफ, अल अन फॉल, अततौबा ,यूनुस , हूद,युसूफ, अर रअद ,इब्राहिम, अल हिज़र, अन नहल , बनी इजरायल, अल कहफ, मरयम,ता0हा0,अल अंबिया, अल हज, अल मोमिनुन,अन नूर जैसे बहुत से अध्याय हैं जिनको पढ़ने के बाद कुरान शरीफ में क्या लिखा है ।
इस बात को जाना जा सकता है ।
सबसे खास बात यह है कि यह किताब जो अल्लाह के द्वारा उतारी गई है कहा जाता है हर भाषा में उपलब्ध है और बड़ी आसानी से यह जाना जा सकता है की किस अध्याय में क्या लिखा हुआ है। पूरे 114 अध्याय हैं। जो इस्लाम में कैसे जिया जाए इस प्रक्रिया को सरल बनाने और सहज रूप से अनुपालन करने का तरीका बताते हैं।